Uttarnari header

मीना उपाध्याय ने UKPSC में हासिल की 2nd रैंक, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में पिथौरागढ़ की डॉक्टर मीना उपाध्याय ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर परिजनों सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर आज डॉ. मीना उपाध्याय इतिहास विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं। 

बता दें, डॉ. मीना उपाध्याय पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के खोली गांव की मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खोली गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की, उसके बाद डीडीहाट के विवेकानंद विद्या मंदिर से 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्टता के साथ सफलता प्राप्त की। उन्होंने स्नातक और परास्नातक की डिग्री लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ से प्राप्त की। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही मीना ने इतिहास विषय में चार बार यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की और साथ ही पीएचडी की मानक उपाधि भी हासिल की। वहीं, अब 27 वर्षीय मीना उपाध्याय का चयन पहले ही प्रयास में उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर हुआ है। मीना ने बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। मीना उपाध्याय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता आनन्द बल्लभ उपाध्याय और माता ललिता उपाध्याय को दिया है।

Comments