Uttarnari header

uttarnari

नीरज जोशी ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, जीता सिल्वर मेडल

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खासकर वूशु प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के लाल नीरज जोशी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नीरज जोशी का यह सफर संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन अपनी मेहनत और उत्तराखण्ड सरकार की खेल नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।  

नीरज ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार की प्रोत्साहन राशि और सरकारी नौकरी की नीति से प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिली है। इससे आने वाली पीढ़ी भी खेलों की ओर आकर्षित होगी और उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। 

Comments