उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस भर्ती को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल सम्पन्न कराने व जिसमें अभ्यर्थियों को भी परेशानियों का सामना ना करने पड़े इसके लिए सम्बन्धित सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में सम्बन्धित सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने दायित्वों से सम्बन्धित तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा, क्षेत्राधिकारी रूद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, निरीक्षक देवेन्द्र कप्रवाण, निरीक्षक संचार मनोज पाण्डे सहित कई अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
- जनपद पौड़ी में दिनांक 24 फरवरी से 4 मार्च तक कुल 3707 पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा का आयोजन कण्डोलिया मैदान में किया जाएगा।
- 24 फरवरी को प्रथम 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701650001 से 1701650501 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- सभी अभ्यर्थी अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रातः 06:00 बजे कण्डोलिया मैदान पौड़ी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
- सभी अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षा की निर्धारित तिथि को आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, मूल/स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, पर्वतीय प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आयोग द्वारा प्रवेश पत्र के साथ जारी किया गया घोषणा पत्र मूल रूप में व पासपोर्ट साईज के नवीनतम 02 फोटो के साथ भर्ती केन्द्र स्थल कण्डोलिया मैदान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बिना प्रवेश पत्र व वैध दस्तावेजों के किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
महत्वपूर्ण निर्देशः-
सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा का आयोजन निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से किया जाएगा इस सम्बन्ध में अगर कोई भी व्यक्ति शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा पास कराने हेतु अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार की मांग करता है तो बिल्कुल भी इस प्रकार के लोगों के झांसे में ना आयें और इसकी शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9411112974 या 112 पर करें।
समय सारणी जनपदीय पुलिस/ पी0ए0सी0/आई0आर0बी0 (पुरूष) शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा दिनांक 24 फरवरी से दिनांक 4 मार्च तक।
• दिनांक 24 फरवरी को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701650001 से 1701650501 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 25 फरवरी को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701650502 से 1701651002 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 26 फरवरी को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701651003 से 1701651503 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 27 फरवरी को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701651504से 1701652004 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 28 फरवरी को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701652005 से 1701652505 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 1 मार्च को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701652506 से 1701653006 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 2 मार्च को अवकाश।
• दिनांक 3 मार्च को 500 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701653007 से 1701653507 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।
• दिनांक 4 मार्च को 207 पुरूष अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक 1701653508से 1701653715 तक) की शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा।