उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 18 फरवरी को लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बैराज बाईपास तिराह के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहित रावत को 5.3 ग्राम अवैध स्मैक व अभिषेक रावत को 05 ग्राम अवैध स्मैक (कुल 10.3 ग्राम अवैध स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0स0-08/2025, धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।