उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस व सी.आई.यू श्रीनगर टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त चैकिंग के दौरान बुघानी रोड़ श्रीनगर पर एक व्यक्ति मंयक रौथाण जिसके कब्जे से 6.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर हुई को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-12/2025 धारा 8/21 NDPS Act के बनाम पंजीकृत किया गया।