Uttarnari header

uttarnari

विदेशी महिला का फोन छीनने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने धर दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 13 फरवरी को एक विदेशी महिला श्वेतलाना निवासी- मास्को, हाल निवासी-योगविद्या स्कूल लक्ष्मणझूला ने थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि वह रात्रि योग प्रेमवर्णी आश्रम लक्ष्मणझूला के पास बैठी थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा वादिनी का मोबाइल फोन एप्पल XR  छीनकर भाग गया। जिस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मु0अ0सं0- 05/25 धारा 304  BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के नेतृत्व में उक्त आरोपित अज्ञात युवक की तलाशी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा वादिनी द्वारा बताए गए अभियुक्त के हुलिया/पहनावा के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे चेक कर मुखबिर की सूचना पर हुलिये से मिलते जुलते एक युवक जिसका नाम हिमांशु उर्फ त्रिलोक पुलिस हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन एप्पल XR  बरामद हुआ जिस पर अभियुक्त को मय मोबाइल के गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया है। अभियुक्त नशे करने का आदी है जिस कारण नशे की पूर्ति हेतु उसके द्वारा मोबाइल झपटने की घटना को अंजाम दिया गया।

Comments