उत्तर नारी डेस्क
बीती 11 फरवरी को वादी बसन्त किशोर सुन्दरियाल निवासी सकमुण्डा पट्टी, लैन्सडाउन द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि हरदीप नाम के व्यक्ति व एक अन्य व्यक्ति द्वारा मेरे घर का रोशनदान तोड़कर घर में घुसकर स्वर्ण आभूषणों व नकदी आदि सामान चोरी की गयी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली लैंसडाउन में मु0अ0सं0- 01/2025, धारा-305(A) / 331(3) BNS बनाम हरदीप आदि पंजीकृत किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन मौ0 अकरम अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास लोगों से की गयी पूछताछ से जुटायी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर, सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोरों 1. हरदीप चौहान व 2. सुनील बेलवाल को चोरी के माल (सोने के आभूषण व नगदी) सहित लालढांग तिराहा जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।