उत्तर नारी डेस्क
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के शेष मैचों के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है। आरसीबी ने चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह उत्तराखण्ड की स्नेह राणा को टीम में शामिल किया। श्रेयांका, जिन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले हैं और अपनी ऑफ स्पिन से 19 विकेट लिए हैं, अज्ञात चोट के कारण टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण से बाहर हो गई हैं।
बता दें, स्नेह राणा को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। स्नेह राणा इससे पहले गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थीं और उनकी वापसी से आरसीबी को ऑलराउंडर विभाग में मजबूती मिल सकती है।