उत्तर नारी डेस्क
बीती 3 फरवरी को स्थानीय-निवासी, राजस्व क्षेत्र तलाई-02, तहसील-चौबट्टाखाल, पौड़ी द्वारा राजस्व पुलिस चौकी तलाई में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया मेरी नाबालिग पुत्री (उम्र-15 वर्ष) जो द हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल सतपुली उपचार हेतु गयी थी प्राथमिक जांच में प्रकाश में आया कि वह 07 माह की गर्भवती है तथा जिसके साथ अतुल (काल्पनिक नाम) नाम के लड़के के द्वारा दुष्कर्म किया गया है। सूचना के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी तलाई पर मु0अ0सं0- 02/2025, धारा-376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियोग नाबालिग युवती से सम्बन्धित होने के कारण विवेचना जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में महिला थानाध्यक्ष संध्या नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अतुल (काल्पनिक नाम) विधि विवादित किशोर को शिवालिक नगर रानीपुर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।