Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने चार घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कुछ स्थानों में गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा इस बीच सबसे अधिक 13.5 मिलीमीटर बरसात परोला में दर्ज की गई है।

पुरोला 13.5, मुखीम-13.0, रानीचावड़ी-11.5, चंबा-10.5, नरेंद्र नगर -9.0, नई टेहरी-8.0, मसूरी(यूकेजी)-6.0, चंद्रबदनी-6.0, प्रतापनगर-6.0, जानकी चट्टी-4.5, नैनबाग-4.5, जौलीग्रांट-4.5, रायवाला-4.0, परपुंडा खाल-4.0, तपोवन-4.0, ऊखीमठ-4.0, विकास नगर-3.5, पोखरी-3.5, जखोली-3.5, आशारोड़ी-3.0, कोटी- 2.5, सहस्त्रधारा-2.5, निरंजनपुर-2.5, पौडी-2.5, गोचर-2.5, मोहकमपुर-2.5, कालसी-2.0, उत्तर. टेक. यूनी.-2.0, ऋषिकेश (नीलकंठ)-2.0, धनोल्टी 02 के अलावा पिछले तीन घंटे में नन्दुकेश्वर-7.0, जानकी चट्टी-3.5, पोखरी-3.0, ऊखीमठ-2.5, गोचर-2.0, पुरोला-2.0, पौडी-1.5, मुखिम-1.5, तपोवन-1.5, जखोली-1.5, कोटी-1.0, चन्द्र बदनी- 1.0, प्रतापनगर-1.0, कर्णप्रयाग-1.0, अगस्त्यमुनि-1.0, मसूरी (यूकेजी)-0.5, निरंजनपुर-0.5, श्रीनगर-0.5, चम्बा-0.5, नैनीताल-0.5, चोरगलिया-0.5, नई टिहरी-0.5, श्रीनगर 0.5, काशीपुर-0.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है।

Comments