Uttarnari header

uttarnari

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जल क्रीड़ा स्लालम कयाकिंग प्रतियोगिता पौड़ी जिले में हुई शुरू

उत्तर नारी डेस्क 

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जल क्रीड़ा स्लालम कयाकिंग प्रतियोगिता पौड़ी जिले के यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत फूलचट्टी में शुरू हुई। कयाकिंग और केनोइंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और उत्तराखण्ड के पर्यवेक्षकों की देखरेख में शुरू हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्लालम तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में चार व पांच फरवरी को स्लालम, जबकि छह फरवरी को एक्सट्रीम स्लालम प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। पहले दिन पुरुष वर्ग में प्रधुम्न सिंह राठौर(राजस्थान), नागेश नायक (कर्नाटक), कोलेक्नी विष्णु (आंध्र प्रदेश), चंद्रवीर (एसएससीबी), अनक चौहान (गुजरात), पेंचनगें कुरभाह (मेघालय), धीरज सिंह खैर (उत्तराखण्ड) व राहुल केवट (मध्यप्रदेश) ने भाग लिया। महिला वर्ग में अन्नू (दिल्ली), ओनिका (हरियाणा), ढोड़ी चेतना भगवती (आंध्रप्रदेश), सालाम आरशी देवी (उड़ीसा), रीना सैन (उत्तराखण्ड), मनस्वी रेखवार (महाराष्ट्र), पल्लवी जगताप (मध्यप्रदेश) व धन लक्ष्मी (कर्नाटक) ने प्रतिभाग किया।

Comments