Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इस विधायक को 3 करोड़ में मंत्री बनाने के लिए आया कॉल

उत्तर नारी डेस्क 

साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है (जैसे सस्ता लोन दिलाने के नाम पर, फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर) साथ ही ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार होकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवा रहे हैं। आम जनमानस तो ठगी का शिकार हो ही रहें है। परन्तु अब विधायको से भी ठगी के मामले सामने आ रहें है। इसी क्रम में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुद्रपुर विधायक को मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ की मांग की गयी है।

आपको बता दें, इस पूरे मामले में जब शक हुआ तो विधायक के सहयोगी ने फोन पर हुई बातचीत को रिकोर्ड कर लिया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया। कोतवाली में दी तहरीर में विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 13 फरवरी को विधायक रुद्रपुर  शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने अपना परिचय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड बात की। कहा कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी से लंदन से वापस आ रहा है। उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जय शाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड कॉल है। विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होने से उन्होंने अपना फोन कॉल लाउडस्पीकर में डालकर अपने सहयोगी से कॉल को रिकार्ड करने की बात कही। 

फोन में 12 मिनट 51 सेकंड तक रिकॉर्डिंग की गई है। फोन पर जय शाह नाम का व्यक्ति दिल्ली के राजनीति पर बात करने लगा साथ ही पापा को मीटिंग पर व्यस्त होने की बात कहने लगा। उसने उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही। उसने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के तीन मंत्री बदलने है और आपका नाम मंत्री के लिए आया है। उसने अन्य विधायकों को भी मंत्री पद देने की बात कही। उसने कहा कि पापा (अमित शाह) 14 फरवरी को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे है। उसके बाद वे दिल्ली आयेंगे। तब तक आप दिल्ली आ जाइये। इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फंड में आपसे सहयोग तीन करोड़ की अपेक्षा की है। इसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है और हम आपका नाम फाइनल कर रहे है। विधायक ने अमित शाह एंव नड्डा से बात करवाने के लिए कहा तो कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त है। मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा। इसके बाद इसी नंबर से कई बार कॉल आई थी मगर विधायक ने इसे रिसीव नहीं किया। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर कालर को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, विधायक से ठगी के लिए इस तरह की कॉल आने से हडकंप मच गया है।पुलिस फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। इस बीच पुलिस ने भी लोगों से साइबर ठगों से सचेत रहने की अपील की है। देखा जा रहा है कि साइबर ठग अब राजनेताओं और बड़े लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। अगर आपके पास भी इस तरह की कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें और सावधान रहें सतर्क रहें।

Comments