उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने न सिर्फ 2 बार यूजीसी नेट(UGC NET) परीक्षा उत्तीर्ण और पीएचडी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है बल्कि उनका चयन जेआरएफ(JRF – जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए भी हो गया है। हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे की, जिसने भूगोल विषय से जेआरएफ में सफलता हासिल की है। हिमांशु पांडे की इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है।
बता दें, हिमांशु पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल से पूरी की है। साल 2017 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने डीएसबी, नैनीताल से बीएससी पूरी की। बीएससी के बाद हिमांशु ने भूगोल विषय से एमएससी की पढ़ाई की। 2022 में एमएससी पूरी होने के बाद उन्हें 2023 में UGC नेट परीक्षा में भी कामयाबी मिली। साल के अंत में उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में भी कामयाबी मिली। हिमांशु पांडे डीएसबी परिसर से ही पीएचडी कर रहे हैं। नेट 2024 परीक्षा में हिमांशु ने 300 में से 210 अंक हासिल किए। हिमांशु के पिता नन्दा बल्लभ पांडे एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं तो वहीं उनकी माता लीला पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। वहीं, हिमांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और मित्रजनों को दिया हैं।