Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : UKPSC परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल कर प्रशांत जोशी बने असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने बीते 17 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय चयन 2021 इतिहास का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसमें राज्य के कुल 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें चम्पावत जिले के डॉक्टर प्रशांत जोशी ने 7वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

बता दें, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय महाविद्यालय चयन 2021 इतिहास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसकी चयनित सूची 17 फरवरी को जारी हो चुकी है जिसमें कुल 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस सूची में चंपावत राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विषय में संविदा के प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे चुके डॉक्टर प्रशांत जोशी ने 7वीं रैंक हासिल की है। दरअसल डॉक्टर प्रशांत वर्तमान में खटीमा राजकीय महाविद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं। चंपावत महाविद्यालय में सेवा देने के दौरान डॉक्टर जोशी ने चंपावत खासकर काली कुमाऊं क्षेत्र की छुपी हुई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को प्रकाश में लाकर उपयोगी जानकारी से लोगों को रूबरू करवाया। इसके अलावा वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी लोगों को धरोहर के संरक्षण के लिए जागरुक करते रहते हैं।

डॉक्टर प्रशांत जोशी के बड़े भाई भारत जोशी पाटी के खंड शिक्षा अधिकारी हैं जबकि प्रशांत के पिता भुवन चंद्र जोशी शिक्षा विभाग के रिटायर्ड वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और उनकी माता रेखा जोशी रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका है। वहीं प्रशांत जोशी की पत्नी डॉक्टर पिंकी भट्ट भी खटीमा महाविद्यालय में अंग्रेजी की प्राध्यापिका है। बताते चलें प्रशांत जोशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है।


Comments