Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार की शिवानी देवरानी ने राष्ट्रीय खेलों में हासिल किया कांस्य पदक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने 38वे राष्ट्रीय खेलों में अपना बेहतरीन परचम लहराया है। राष्ट्रीय खेलों में अपनी काबिलियत से राज्य के युवाओं ने सभी को चौंका कर मिसाल पेश की है। वहीं, अब राष्ट्रीय खेलों की आखिरी खेल प्रतियोगिता नेटबॉल का फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर कोटद्वार की बेटी शिवानी देवरानी राज्य का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें, नेटबॉल के फाइनल मैच में कोटद्वार हल्दुखाता मल्ला निवासी शिवानी देवरानी पुत्री सतीश चंद्र देवरानी ने कांस्य पदक जीता है। मेडल मिलने के बाद नेटबॉल ग्राउंड में उत्तराखण्ड के सभी खिलाड़ी गढ़वाली गानों पर थिरकते नजर आए।  

वहीं, उत्तराखण्ड नेटबॉल संगठन के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड में नेटबॉल संगठन पहली बार अस्तित्व में आया है और पहली बार में ही उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस बार के आयोजन से उत्तराखण्ड के नेटबॉल खेल का आगाज हो चुका है और लगातार नेटबॉल में उत्तराखण्ड के तेज तर्रार युवा खिलाड़ी के रूप में शामिल होते जा रहे हैं।

Comments