उत्तर नारी डेस्क
कहते हैं इश्क अंधा होता है, लेकिन इतना भी अंधा नहीं होता कि किसी को अपनी गृहस्थी और सात साल की मासूम बच्ची भी न दिखाई दें। अब हल्द्वानी में ही देख लें, यहां एक महिला अपने पति और मासूम बच्चे को छोड़ कर प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई है। लेकिन जैसे को तैसा बदले में प्रेम में पड़ी महिला को भी सिर्फ धोखा ही मिला। प्रेमी ने महिला को बेरहमी से पीटा और उसके सारे गहने और रुपये लेकर फरार हो गया। आपको बता दें, जिस शादीशुदा प्रेमी के झांसे में आकर महिला ने अपने पति और सात साल की बेटी को त्याग दिया, उसने खुद अपनी असली पत्नी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी।
चलिए पूरा मामला बताते है टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला का विवाह क्षेत्र में ही हुआ था और उसकी एक बेटी भी थी। दो साल पहले उसकी जान-पहचान इलाके के एक युवक से हुई। बातचीत शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। युवक पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने महिला को भरोसा दिलाया कि उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। प्यार के झांसे में आकर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ घर से भाग गई। भागने के बाद प्रेमी उसे लेकर मुखानी क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहने लगा। शुरू में सब कुछ सही चला, लेकिन कुछ ही समय बाद प्रेमी का असली चेहरा सामने आ गया। ठेली लगाने वाला युवक ने शादी का सपने तो दिखाये पर कुछ ही महीनों में महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
इस दौरान महिला अपने साथ दो लाख रुपये नकद और दस लाख के जेवर लेकर आई थी, जो प्रेमी की नजरों में पहले से ही थे। आखिरकार 12 फरवरी को युवक ने हद पार कर दी। वह महिला को बेरहमी से पीटकर उसके सारे गहने और रुपये लेकर फरार हो गया। वहीं, प्यार में धोखा खाने के बाद महिला को अब समझ आया कि वह किस जाल में फंस चुकी है। उसे पता चला कि युवक और उसकी पत्नी मिलकर पहले भी कई महिलाओं को इसी तरह अपने जाल में फंसाकर ठग चुके हैं। अब वह इंसाफ के लिए कोतवाली पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में एसएसआई रोहताश सागर ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच जारी है।