Uttarnari header

uttarnari

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 चालकों के वाहनों को किया सीज

उत्तर नारी डेस्क 

12 फरवरी को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 (कोटद्वार-01, यातायात कोटद्वार-01,श्रीनगर-01) व कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा 01 नाबालिग के वाहन चलाने पर चार वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा ओवर स्पीड करने पर कुल 06 चालकों पर कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने, रैश ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जारी है।

Comments