उत्तर नारी डेस्क
जल्द ही आपका नोट एक बार फिर बदलने वाला है। होली से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर बड़ी घोषणा की है। आरबीआई ने मंगलवार को बताया कि 100 और 200 रुपये के इन नए नोट में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 500 रुपये नए नोट जारी किए थे, जबकि 1,000 रुपये का पुराना नोट बंद कर दिया गया था।
आरबीआई ने बताया कि वह जल्द ही 100 रुपये और 200 रुपये के नोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 100 रुपये और 200 रुपये के मौजूदा नोटों के समान है। रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 100 रुपये और 200 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और इन्हें चलन से बाहर नहीं किया जाएगा।
आरबीआई क्यों जारी करता हैं नए नोट
आपको बता दें कि आरबीआई समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के साइन के साथ नए नोट जारी करता है। नए RBI गवर्नर की नियुक्ति के बाद नोटों को जारी करना एक रेगुलर प्रोसेस होता है। नए नोट जल्द ही सर्कुलेशन में आने वाले है। संजय मल्होत्रा ने बीते साल दिसंबर 2024 में आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की जगह ली है।मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है।
पुराने नोटों का क्या होगा?
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा। सर्कुलेशन में पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। कहने का मतलब यह है कि किसी भी तरह की कोई नोटबंद नहीं की जा रही है।
50 रुपये के नए नोट
आरबीआई ने संजय मल्होत्रा के साइन वाले 50 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने का ऐलान दिया है। 50 रुपये के नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन वाले होंगे। केंद्रीय बैंक ने यह भी पुष्टि की थी कि पहले से जारी सभी 50 रुपये के नोट लीगल टेंडर और वैध रहेंगे। इन नए नोटों में सिर्फ आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा का अपडेटेड हस्ताक्षर होंगे और बाकी कोई बदलाव नहीं होगा।