उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून के विकासनगर हरबर्टपुर स्थित गांव कुंजा ग्रांट में अवैध रूप से संचालित 5 मदरसों को प्रशासन द्वारा सील किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड और पुलिस की संयुक्त टीम ने विकास नगर, हरबर्टपुर और ग्राम कुंजा ग्रांट के 5 अवैध मदरसों को सील किया है।
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि डीएम देहरादून के आदेश पर 5 अवैध मदरसे और एक एक अवैध रूप से निर्मित मस्जिद में मदरसा को भी टीम द्वारा सील किया गया। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी। वही अवैध मदरसों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुलिस द्वारा क्षेत्र में और भी चिन्हित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड सरकार ने अवैध मदरसों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड पुलिस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दी है। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस की एलआईयू यूनिट प्रदेश भर में मदरसों की जानकारी खंगाल रही है।
राजधानी देहरादून में 35 मदरसे अवैध रुप से संचालित हो रहे हैं। जबकि बात करे अभी तक 3 दिन के अंदर विकासनगर क्षेत्र में कुल 9 मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम ढकरानी नबावगढ़ कुंजा ग्रांट हरबर्टपुर विकास नगर कार्रवाई में शामिल है।