Uttarnari header

uttarnari

विधानसभा में रक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

विधानसभा में रक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा अपनी एक साथी के साथ मिलकर कई लोगो से नौकरी के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी की थी। लोगो से पैसे लेकर सचिवालय तथा विधानसभा में नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र दिये थे। अभियुक्त के विरुद्ध सचिवालय तथा विधानसभा में नौकरी लगाने को लेकर धोखाधड़ी के पूर्व से 6 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त की महिला साथी रविकांता शर्मा को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

बता दें, वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से इनामी / वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थानों पर टीम गठित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत धोखाधड़ी से संबंधित अभियोग में वांछित अभियुक्त विनय भटट पुत्र गिरीश चंद्र भट्ट निवासी 839 साई बाबा एनक्लेव थाना पटेलनगर देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 24-03-2023 को थाना नेहरू कालोनी पर वादी उम्मेद सिंह चौहान पुत्र स्व0 राम दत्त तैनाती निरीक्षक विधानसभा सुरक्षा देहरादून द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में मु0अ0सं0- 107/2023 धारा- 420,467,468,ipc का अभियोग पंजीकृत कराया था, जिसमें अभियुक्त विनय भटट द्वारा अपनी सहयोगी रविकान्ता शर्मा के साथ मिलकर सोनल भट्ट को विधानसभा में रक्षक पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उनसे 06 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त की गई थी, जिसमें से विनय भट्ट के खाते में ढाई लाख रुपए तथा साढे तीन लाख रुपए रविकांता शर्मा के खाते में आये थे। उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्ता रविकान्ता शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, अभियुक्त विनय भट्ट अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के संबंध में मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए दि0 18/03/2025 को अभि0 विनय भटट गिरीश चंद्र भट्ट निवासी 839 साई बाबा एनक्लेव थाना पटेलनगर देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपनी साथी रविकांता शर्मा के साथ मिलकर सचिवालय तथा विधानसभा में नौकरी लगाने के एवज में कई लोगों से पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई थी। अभियुक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध जनपद देहरादून के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी धोखाधड़ी के 06 अभियोग पंजीकृत है।

Comments