Uttarnari header

uttarnari

अलकनन्दा नदी पर वैकल्पिक पुल बन कर हुआ तैयार, पैदल आवाजाही शुरू

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार गोविंद घाट में अलकनंदा नदी पर पुलना गांव और हेमकुंट साहिब जाने वाले मार्ग के लिए अस्थायी पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। आपको बता दें, हाल ही में भूस्खलन के कारण अलकनंदा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे पुलना गांव और हेमकुंट साहिब जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया था। 

वहीं, इस संबंध श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिलहाल पैदल आवाजाही इस वैकल्पिक पुल से सुचारु हो चली है, ऐसे में पुलना घाटी के ग्रामीणों और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने भी थोड़ा राहत की सांस जरूर ली है। 

वहीं पुलना गांव में विद्युत आपूर्ति भी बहाल होने की खबर है,पीडब्ल्यूडी जल्द मोटर मार्ग के लिए पुल का कार्य शुरू कर सके इसके लिए शासन प्रशासन से डीपीआर के बाद की कार्यवाही अमल में लाने बाबत समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

Comments