Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की भावना जोशी बनीं फॉरेन मिनिस्ट्री में अफसर

उत्तर नारी डेस्क 

बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। उत्तराखण्ड में होनहार बेटियों की कमी नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के पद पर हो गया है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की भावना जोशी की, जिन्होंने SSC द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 120वीं रैंक हासिल कर विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सैक्शन आफिसर बनने का मुकाम हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से नैनीताल जिले के मोटाहल्दू क्षेत्र के किशनपुर सकलिया गांव निवासी भावना जोशी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 120वीं रैंक हासिल करने साथ ही फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय) में अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पाई है। भावना जोशी के पिता, नंदन जोशी एक वाहन स्वामी है और गौला नदी में खनन के दौरान कार्य करते हैं। उनके दादा गणेश दत्त जोशी मोटाहल्दू में साधारण दुकानदार थे। भावना ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।

Comments