उत्तर नारी डेस्क
आजकल एक ट्रेड चल पड़ा है युवाओं में नौटंकी दिखाने का और नशे के इस्तेमाल का। नशा इन युवाओं और इनके परिवारों को किस गर्त में लेकर जाएगा ये तो परमपिता ब्रह्मा ही जानते हैं लेकिन... अपने आगमन से ही नशा तस्करी के सख्त विरोधी रहे कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अपने अधिनस्थों को सिखाई गई सीख अपना काम कर रही है।
पुलिस को खबर मिली और टीम बनते ही छापेमारी। A.N.T.F. और रानीपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने पहले ड्रग निरीक्षक हरिद्वार अनीता भारती से संपर्क साधकर औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड़ कैरियर/आंचल एक्सप्रैस चौहान कम्पाउंड के गोदाम पर छापेमारी कर लाखों के नशीले कैप्सूल बरामद किए और फिर ड्रग निरीक्षक देहरादून के सहयोग से कथित गोदाम स्वामी को दबोचकर लाख नही बल्की करोड़ों की नशीली दवाई बरामद की। गोदाम में ताला लगाया जा चुका है।
पकड़े गए आरोपित-
1- शमशेर पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम पुरनपुरा थाना भिवानी हरियाणा हाल निवासी किरायेदार द्वारिका बिहार प्लाट न0-36 विपुल जैन के मकान पर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-29 वर्ष
2- अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार निवासी भिवानी सदर हरियाणा, प्लाट नम्बर-76 द्वारिका बिहार कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
1- कुल 24 पेटियो में 3,41,568(SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES) नशीले कैप्सूल कीमत लगभग 30 लाख रुपये
सील की गयी नशीली दवाईयां-
कुल 2167 बॉक्स जिनमें kodein phosphate syrup 100 ml के कुल 216700 शीशी तथा 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल (बाजार कीमत करीब ₹41433000/- मात्र)