उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पुलिस द्वारा होली के त्यौहार पर दिनदहाड़े फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 4 अभियुक्तों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचों को भी बरामद किया।
बता दें, 14 मार्च को थाना कोटद्वार पर वादी संजय जखमोला पुत्र स्व. रामचंद निवासी मानपुर कोटद्वार ने लिखित तहरीर द्वारा अवगत कराया कि उनके पुत्र प्रियांशु जखमोला को संदीप चौधरी व मनीष चौहान निवासी मानपुर व अन्य द्वारा द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने कि नियत से फायर किया। इस तहरीर के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0 81/25 धारा-3(5),62,109, 115(2),351(2),352 बीएनएस बनाम संदीप चौधरी आदि दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
कोटद्वार शहर में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना का एसएसपी महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को तत्काल नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। इस आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में टीम गठित कर दो नामजद अभियुक्त संदीप चौधरी व मनीष चौहान तथा दो प्रकाश में आए अभियुक्त अर्जुन कंडवाल उर्फ काका व पंकज नेगी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे भी बरामद किए गए। तथा धारा 3 (5), 62, बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा प्रियांशु जखमोला से मोटर साइकिल पर स्टंट मारने को लेकर डेढ़ वर्ष पूर्व हुई कहासुनी से उपजी पुरानी रंजिश के चलते होली के दिन पुनः झगड़ा होने पर प्रियांशु द्द्वारा अभियुक्त संदीप चौधरी के बच्चों को देख लेने की धमकी के प्रतिउत्तर में इस घटना को अंजाम देना बताया गया।
नाम पता अभियुक्त गण
1. संदीप चौधरी उर्फ संजू पुत्र बलबीर सिहं चौधरी निवासी शिवपुर थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।
2. मनीष चौहान पुत्र सुरेश सिहं निवासी मानपुर चौक शिवपुर थाना कोतवाली कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
3. पंकज नेगी पुत्र स्वर्गीय ताजबर सिहं नेगी निवासी मानपुर चौराहा शिवपुर थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल
4.अर्जुन कंडवाल उर्फ काका पुत्र स्व0 जनार्दन कंडवाल निवासी मानपुर निकट आमपडाव कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 81/25 धारा-3(5),62,109, 115(2),351(2),352 बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट बनाम संदीप चौधरी आदि।
बरामद माल का विवरण
1, एक तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस के अभियुक्त संदीप चौधरी से बरामद।
02, एक तमंचा 12 बोर अभियुक्त मनीष उर्फ काका से बरामद।