उत्तर नारी डेस्क
इस्तीफा देने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकारी आवास छोड़ दिया है। खबर है कि वो ऋषिकेश के लिए रवाना हो गये हैं। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश में अपने निजी आवास पर रहेंगे।
आपको बता दें, ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल विधायक हैं। विधानसभा सत्र के दौरान विवादित बयान देने के बाद उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद छोड़ने से पहले कहा कि उनके खिलाफ माहौल बनाया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो भावुक भी हो गए। इसके बाद वो सीएम से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा पत्र उनको दिया।
आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर देना पड़ा इस्तीफा
उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस बयान के बाद प्रदेशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जगह-जगह धरने और नारेबाजी होने लगी, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया। विरोध को शांत करने के लिए भाजपा नेतृत्व ने प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा मांग लिया, जिसे उन्होंने दे दिया। आवास खाली करने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल अपनी विधानसभा ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। उन्होंने जाते-जाते समर्थकों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया और कहा कि वे प्रदेश के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।