उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को आईफा अवॉर्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है। अवार्ड मिलने के बाद जब वे पहली बार देहरादून पहुंचे तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। गले में गेंदे के फूल की माला पहने जुबिन नौटियाल हाथ जोड़ते हुए देहरादून एयरपोर्ट के टर्मिनल से बाहर निकले। इसके बाद उनके प्रशंसकों ने उनको घेर लिया। काफी देर तक प्रशंसक उनके साथ फोटो और सेल्फी लेते रहे। इसके बाद वह देहरादून अपने घर को रवाना हुए
बता दें, बीते 8 और 9 मार्च को राजस्थान, जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी के दो समारोह आयोजित किए गए थे। जिसमें IIFA 2025 डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। इस अवार्ड शो में बॉलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है। जुबिन को यह अवॉर्ड फ़िल्म आर्टिकल फिल्म 370 के गीत दुआ के लिए मिला है, यह उनके करियर का दूसरा आईफा अवार्ड है।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
