उत्तर नारी डेस्क
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की ठगी करने वाले शातिर ठग को पौड़ी पुलिस ने धर दबोचा। नौकरी दिलाने के नाम पर महिला का शारीरिक उत्पीड़न करने की भी कोशिश करी और खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बताता है। शातिर ठग पर अन्य जनपदों में ठगी सहित अन्य धाराओं में भी अनेकों मुकदमें दर्ज हैं।
बता दें, बीते दिन 25 मार्च को कोटद्वार निवासी आवेदिका द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि गिरीश चन्द्र मिश्रा नाम के व्यक्ति से आवेदिका की माह सितम्बर-2024 को फोन के माध्यम से बात हुई थी जो अपने आप को उत्तराखण्ड सचिवालय का समीक्षा अधिकारी बता रहा था तथा आवेदिका के भाई को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आवेदिका से 7 लाख रुपए की मांग की गई। जिस पर आवेदिका ने उक्त व्यक्ति को कुल 06 लाख रूपये दे दिये। इस व्यक्ति द्वारा कई बार ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने अपने पास बुलाकर अपनी बातों में फंसाकर आवेदिका से जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई। दिनांक 24 मार्च की रात को गिरीशचंद्र मिश्रा पीड़िता के घर पर आया ओर वहां भी जोर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। पीड़िता अपने पैसे फंसे होने व भाई की नौकरी लगने के लालच व डर के कारण सब सहती रही। दिनांक 25 मार्च को गिरीश चन्द्र मिश्रा ने पीड़िता को फोन करके उसके भाई को पी.डब्लू.डी. ऋषिकेश में नौकरी लगाने का ज्वाइनिंग लेटर देने के बहाने कोटद्वार में एक होटल में बुलाया वहां भी पुनः जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की,पीड़िता द्वारा मना करने पर पीड़िता के भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई तथा 07 लाख रुपए की और मांग करने लगा। तत्पश्चात पीड़िता द्वारा तंग व परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-92/25, धारा-308(6),318(4),62,64,75(1) बीएनएस बनाम गिरीश चंद्र मिश्रा पंजीकृत किया गया।
कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस मुकदमें में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त गिरीश चन्द्र मिश्रा को आज 26 मार्च लाल बत्ती चौक कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उसका उत्तराखंड सचिवालय का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-238,338,363(3),340(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने आप को उत्तराखण्ड सचिवालय का समीक्षा अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई भोले-भाले लोगों से पैसा ठग चुका है इसके विरुद्ध जनपद अल्मोड़ा व नैनीताल में आपराधिक मामले दर्ज है। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।