उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन हाथियों के गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें सामने आती रहती है। जिससे किसानों का काफी हानि का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में आमद बढ़ने के कारण ग्रामीण भी खौफजदा हैं।
इसी क्रम में ताजा मामला लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से सटे सनेह पट्टी के रामपुर गांव से सामने आया है जहां हाथियों ने पूरी रात जमकर उत्पात मचाया है और गेहूं की फसल रौंद डाली और आम के पेड़ भी तहस-नहस कर दिए फिर सुबह टहलने निकले लोगों को दौड़ाया है।
जानकारी अनुसार, बीते बृहस्पतिवार देर रात को धमके छह हाथियों के झुंड ने गांव में कई काश्तकारों की गेहूं की फसल रोंदी है। पूरी रात झुंड गांव में डटा रहा। वहीं, शुक्रवार सुबह टहलने के लिए निकले लोगों को भी हाथियों ने खूब दौड़ाया। लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हाथियों को आबादी से दूर जंगल में खदेड़ने में सफलता हासिल की।
वहीं, वन विभाग से ग्रामीणों को नुकसान के एवज में मुआवजा देने के बजाए गेहूं उपलब्ध कराने की मांग भी की है। इस संबंध में रेंजर बिपिन चंद्र जोशी ने बताया कि सनेह क्षेत्र के रामपुर में हाथी आबादी क्षेत्र में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में वन कर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं।