Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : रोडवेज के दो कर्मचारियों के बीच मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में रोडवेज के दो कर्मचारियों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है, जहा बस में सीएनजी भरवाते वक्त बंदरबांट को लेकर कंडक्टर ने ड्राइवर को बीच चौराहे पर जमकर पीटा है। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को बेस हॉस्पिटल लाया गया। 

दरअसल, अनुबंधित सीएनजी बस दिल्ली जाने के लिए रोडवेज डिपो के बाहर खड़ी थी कि तभी अचानक ड्राइवर संजय नेगी और कंडक्टर सालिम के बीच मारपीट हो गई।

घायल ड्राइवर का आरोप है कि कंडक्टर बस में कम सीएनजी भरवाता है और स्लिप ज्यादा की बनवाकर पैसा अंदर करता है और इस काम में साथ न देने पर कंडक्टर पर दबाव बनाता है, लेकिन उसने सालिम का साथ देने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते सालिम ने उससे मारपीट की। 

वहीं, इस मामले में ARM रोडवेज अनुराग पुरोहित ने बताया कि फिलहाल घायल को उस रूट से हटा दिया गया है साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।





Comments