उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के कलालघाटी से ख़बर सामने आयी है। जहां बीते दो दिन पहले एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंची, पर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस दौरान आग बुझाते समय दुकानदार और उनकी बेटी भी झुलस गए। जिसकी सूचना मिलने पर कल पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे, वहीं आज मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत भी कलालघाटी क्षेत्र में गजेंद्र सिंह की दुकान में पहुंचे।
मेयर ने कहा कि गजेंद्र सिंह की दुकान में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिसमें उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ और उनकी सुपुत्री नेहा को चोट आई है। मौके पर उन्होंने उपजिलाधिकारी से फोन में वार्ता कर गजेंद्र जी को जल्द राहत सहायता प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं, कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी गजेंद्र जी के साथ हरसंभव प्रयास के लिए खड़े हैं।
दुकान मालिक गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस दुकान से ही उनके परिवार का खर्चा चलता था, जिस कारण दुकान जलने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भी मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की, और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल पटवारी विनोद जोशी को टीम के साथ मौके पर भेजा। टीम ने पूरी घटनास्थल का जायजा लिया, और अब घटना की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी जा रही है।