उत्तर नारी डेस्क
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा आज डिग्री कॉलेज रोड के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी जिसमें एक ई-रिक्शा चालक दलजीत सिंह को चेकिंग के लिए रोका गया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी तलाशी की गई। इस दौरान ई-रिक्शा चालक के पास से साढ़े 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वो इस चरस को बागेश्वर से लाकर कोटद्वार में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करता है। कोटद्वार कोतवाली के SSI उमेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त की पहचान दलजीत सिंह बिष्ट निवासी मानपुर कोटद्वार के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही ई रिक्शा की भी सीज किया गया है।