Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने ओवर लोडिंग करने व बिना नम्बर प्लेट के चल रही 03 ट्रैक्टर ट्रॉलियां की सीज

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना और यातायात प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सभी वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में निरीक्षक यातायात संदीप तोमर के नेतृत्व में यातायात कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 03 ट्रैक्टर चालकों जिनके द्वारा ओवरलोड, बिना नम्बर प्लेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के व बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टरों को चलाया जा रहा था पुलिस टीम द्वारा तीनों ट्रैक्टर मय ट्रॉलियों को सीज किया गया। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

124 में से 9 खाद्य पदार्थों के सैंपल अधो मानक पाए गए

उत्तर नारी डेस्क


खाद्य सुरक्षा आयुक्त आर राजेश कुमार और जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम के द्वारा डिप्टी कमिश्नर लैब वीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सचल खाद्य विश्लेषण शाला के द्वारा कोटद्वार में सघन नमूना संग्रहण अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों जैसे झंडा चौक, लाल बत्ती चौराहा, स्टेशन रोड देवी रोड आदि से खाद्य पदार्थों के 124 सैंपल लिए गए और उनका मौके पर प्राथमिक परीक्षण किया गया।

जिसमें 124 में से 9 खाद्य पदार्थों के सैंपल अधो मानक पाए गए, जिस पर दुकानदारों को गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए गए। हालांकि जांचे गए कुल 124 नमूनों में कोई भी खाद्य पदार्थ सेहत के लिए असुरक्षित नहीं पाया गया। लिए गए नमूनों में मिठाई, मसाले, अनाज, तेल, जूस, दूध, पनीर, दही, मावा आदि खाद्य पदार्थ शामिल रहे। टीम ने अभियान के तहत करीब 350 लोगों को जागरूक भी किया। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, कनिष्ठ खाद्य विश्लेषक रमेश जोशी एवं सहायक वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।

शरारती तत्वों के अस्थाई ठिकानों पर छापेमारी

उत्तर नारी डेस्क


कोतवाली कोटद्वार में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि सिंबलचौड़ कोटद्वार में सुखरों नदी के पास जंगल में कुछ अराजक/शरारती तत्वों द्वारा चोरी छुपे अस्थाई ठिकाना बनाकर वहां पर नशे आदि का सेवन किया जा रहा है जिससे स्थानीय माहौल खराब हो रहा है। इस प्रकार की शिकायतों पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर अराजक, अवांछनीय/शरारती तत्वों के अस्थाई ठिकानों पर जाकर छापेमारी की कार्यवाही की गई तथा अवैध रूप से बनाई गई सभी अस्थाई झोपड़ी नुमा ठिकानों को स्थानीय लोगों की मदद से तोड़ कर ध्वस्त कर दिये गए। 

साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल 112 पर करने हेतु स्थानीय लोगों को बताया गया। इस प्रकार की अनियमिताओं वाले क्षेत्रों में कोटद्वार पुलिस द्वारा गस्त की जा रही है और अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।



Comments