उत्तर नारी डेस्क
प्रेमचंद अग्रवाल संसदीय कार्य मंत्री के सदन में असंसदीय भाषा प्रयोग करने के संबन्ध में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने विधान सभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि आप हमारे क्षेत्र की विधायक हैं। आपको क्षेत्र की जनता ने अपने सुख दुःख, मानसम्मान सुरक्षा एवं विकास के लिए अपना जन प्रतिनिधि चुनकर प्रदेश की विधान सभा में भेजा है। तथा विधान सभा अध्यक्ष पद पर आसीन कर सम्मानित किया गया है।
बजट सत्र के दौरान आपकी उपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्वतीय मूल के लोगों के लिए अर्मयादित भाषा को प्रयोग किया हैं, जिससे कि पर्वतीय मूल के लोगों की भावनायें आहत हुई है। साथ के विपक्ष के एक विधायक के अलावा विपक्ष एवं सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा इस विषय पर मोन रहने पर पर्वतीय समाज के लोग काफी आक्रोशित है।
महोदया प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री पद व संसदीय कार्य मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए। साथ ही भविष्य में सदन में अर्मयादित व्यवहार नहीं होने देना चाहिए, जिससे राज्य की जनता में पहाड़ व मैदान कुमाऊँ गढ़वाल या अन्य प्रकार का वैमन्शय पैदा न हो।