उत्तर नारी डेस्क
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रतियोगिता में कुमारी शिवानी (एम.एस.सी IV सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनुष्का (बी.एस.सी VI सेमेस्टर) द्वितीय तथा नेहा (बी.एस.सी VI सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे। उक्त प्रतियोगिता में डॉ. जी.पी. रतूड़ी, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद और डॉ. संजय दत्त ने निर्णयक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दलीप सिंह बिष्ट ने विज्ञान को अनेक पौराणिक परंपराओं से जोड़ते हुए छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने से छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास होता है और उनकी विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न होती है। उक्त कार्यक्रम में डॉ. अंजना फर्स्वाण, डॉ. मनीषा डोभाल, डॉ. प्रीति बर्थवाल, डॉ. पूनम तिवारी तथा छात्र-छात्राओं सहित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।