Uttarnari header

uttarnari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

उत्तर नारी डेस्क 


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दलीप सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रकला नेगी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि हमारे देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर सी०वी०रमन द्वारा खोजे गए रमन प्रभाव के लिए उनको नोबेल पुरस्कार दिया गया और उसी उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया।  प्रतियोगिता में कुमारी शिवानी (एम.एस.सी IV सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनुष्का (बी.एस.सी VI सेमेस्टर) द्वितीय तथा नेहा (बी.एस.सी VI सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे। उक्त प्रतियोगिता में डॉ. जी.पी. रतूड़ी, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद और डॉ. संजय दत्त ने निर्णयक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दलीप सिंह बिष्ट ने विज्ञान को अनेक पौराणिक परंपराओं से जोड़ते हुए छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने से छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास होता है और उनकी विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न होती है। उक्त कार्यक्रम में डॉ. अंजना फर्स्वाण, डॉ. मनीषा डोभाल, डॉ. प्रीति बर्थवाल, डॉ. पूनम तिवारी तथा छात्र-छात्राओं सहित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments