Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को तीसरी आँख की मदद से ढूंढ निकाला

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जनपद में पुलिस ने एक रहस्यमई घटना में कार और शव को ढूंढ निकाला है, दरअसल लक्ष्मणझूला थाने में एक यात्री द्वारा अपने साथी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके साथी होटल से अपनी कार से निकले थे, लेकिन वो न तो घर पहुंचे और ना ही उनका कहीं कुछ पता चल पा रहा है। जिसके बाद SSP लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने सभी रिसॉर्ट और होटलों के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करने और मोबाइल सर्विलांस की मदद से भी गुमशुदा का पता करना चाहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

पुलिस द्वारा एक्सीडेंट की आशंका जताते हुए सम्भावित स्थानों में ड्रोन कैमरा की मदद से गुमशुदा और वाहन की तलाश की गयी। जहां कार सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई मिली। और यात्री को मृत अवस्था में बरामद किया गया। पुलिस और एसडीआरएफ टीम के द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद शव को खाई से निकाला गया।

Comments