Uttarnari header

uttarnari

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का पौड़ी पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क 

रिखणीखाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां कल शाम पौड़ी जिले के रिखणीखाल के निकट गुनेडी राजस्व क्षेत्र के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही रिखणीखाल पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां देखा कि एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई मे गिरी है। जिसपर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसी बीच एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और दूसरे घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के सहारे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर रिखणीखाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान अमित रावत, उम्र 36 वर्ष, निवासी गुनेरी और मृतक की पहचान मनवर सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी गुनेरी के रूप में हुई है।

Comments