Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने SSB ऑफिसर सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ हुई साइबर ठगी की धनराशि लौटायी वापस

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह का साइबर ठगी सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेने के परिणाम स्वरूप, साईबर सेल द्वारा पीडितों को लौटाई जा रही उनकी मेहनत की कमाई।

दिनांक 2 मार्च को श्री पार्थ सारथी निवासी-हाल ट्रेनी एस0एस0बी0 श्रीनगर द्वारा साईबर सैल श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा फोन हैक कर लिया गया था जिसके द्वारा मेरे क्रेडिट कार्ड से 2,85,000/- रू0 की साइबर ठगी की गयी है। साथ ही कोटद्वार निवासी अवतार सिंह द्वारा पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि स्वयं मेरे द्वारा फास्टट्रैक का रिचार्ज कराया गया लेकिन रिचार्ज ना होने पर मेरे द्वारा गूगल सर्च के माध्यम से कस्टमर केयर का नम्बर लिया गया जिस पर कॉल करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ 94,107/- रूपये की ऑनलाईन साइबर ठगी की गयी।

इस पर साइबर सेल श्रीनगर व कोटद्वार की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक पार्थ सारथी के खाते में 2,85,000/- रूपये की धनराशि व आवेदक अवतार सिंह के खाते में 94,107/- रूपये की धनराशि को वापस कराया गया जो कि दोनों आवेदकों के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदकों द्वारा अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments