Uttarnari header

uttarnari

मुखबधिर महिला से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 20 मार्च को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि डुंगरी निवासी सुरेश राम द्वारा उनकी बहन जो मुखबधिर है, के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में बीएनएस की धारा 64(2)(k) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले की विवेचना शुरू की। दिनांक 21 मार्च को वरिष्ठ उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, उ0नि बबिता टम्टा, हे0का0 विरेन्द्र जीना, का0 शेर सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त सुरेश राम उर्फ सुर्या पुत्र स्व0 जमन राम निवासी पाभे पिथौरागढ़ उम्र 52 वर्ष को चंडाक रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Comments