उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस भर्ती शारीरिक एवं मानक दक्षता परीक्षा में लगे समस्त पुलिस टीम द्वारा भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता व पार्दर्शिता के साथ सकुशल रूप से सम्पन्न कराया गया। दिनांक 24 फरवरी से 6 मार्च तक पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में पुलिस भर्ती की शारीरिक/मानक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु जनपद पौड़ी से कुल 3707 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गये थे। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान 3707 अभ्यर्थियों में से कुल 2764 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा हेतु उपस्थित हुए।
बता दें, उपस्थित हुए अभ्यर्थियों में से कुल 2105 अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती फिजिकल परीक्षा में सफलता पायी, जबकी 659 अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा पास करने में असफल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भर्ती में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा कर भर्ती को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने पर बधाई दी गयी।