Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में भटक रहे नाबालिग का रेस्क्यू कर पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 23 मार्च को कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पास में पुलिस टीम को एक नाबालिग बालक लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। बच्चे से की गयी जानकारी से पता चला कि वह नोएडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह गलती से गलत गाडी मे बैठ कर यहा पहुंच गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बालक को बाजर चौकी कोटद्वार ले जाया गया पुलिस टीम द्वारा तत्काल नाबालिग द्वारा बताये पते के आधार पर,चौकी बरोला नोएडा से सम्पर्क कर नाबालिग के परिजन से बातचीत की गयी और नाबालिग के सकुशल कोटद्वार चौकी में होने की सूचना दी गयी। नाबालिग के परिजनों से कोटद्वार आकर बच्चे को ले जाने के लिए कहा गया जिसके पश्चात नागबालिग की माता व मामा कोटद्वार पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा सकुशल नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग की माता और मामा ने उत्तराखंड पुलिस व AHTU कोटद्वार का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया।

Comments