उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जिला नैनीताल के हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित कार्तिकेय कॉलोनी के निवासी शिवांश पांडेय ने इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (INMO) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। शिवांश अब 8 मई से चेन्नई स्थित CMI (चेन्नई मैथेमेटिकल इंस्टीट्यूट) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) की तैयारी के लिए आयोजित कैंप में भाग लेंगे। यह देश के शीर्ष 70 छात्रों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जाता है, और उत्तराखण्ड से इस कैंप में चुने जाने वाले शिवांश पांडेय अकेले छात्र हैं।
बता दें, इस कैंप के समापन के बाद, छह छात्रों का चयन किया जाएगा, जो भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भाग लेंगे। यदि शिवांश इस अंतिम चयन प्रक्रिया में भी सफल होते हैं, तो उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
शिवांश पांडेय वर्तमान में कक्षा 11 के छात्र हैं। वे प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक अध्ययन करते हैं और गणित में विशेष रुचि रखते हैं। शिवांश के पिता राकेश पांडेय, केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं और उनकी माता मीना पांडेय एक गृहिणी हैं। शिवांश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया हैै और कहा की उन्हें हर कदम पर मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।