उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, वालीबॉल, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग, निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। आज हम आपको तेजस्विनी शर्मा के बारे में बताएंगे। जिन्होंने दुबई में आयोजित सी स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है।
आपको बता दें, वनस्थली विद्यापीठ की ओर से खेलने गई तेजस्वी शर्मा ने देश के लिए कांस्य पदक जीत कर वनस्थली और राज्य का विश्वस्तर पर मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धी पर वनस्थली में स्पोर्ट्स मीट के क्लोजिंग सेरेमनी में वनस्थली यूनिवर्सिटी की निदेशक ने तेजस्विनी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
बताते चलें, यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा तेजस्विनी शर्मा उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में स्थित द्वाराहाट विधानसभा के पाली पछाऊँ दौला गांव की मूल निवासी हैं। उनके पिता रमेश चंद्र शर्मा हल्द्वानी में अपना लघु व्यवसाय करते हैं तथा उनकी मां ग्रहणी हैं। तेजस्विनी शर्मा वर्तमान में राजस्थान की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा हैं। तेजस्विनी खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं, वे इससे पहले स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।