उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक फौजी पिता ने अपनी बेटी की शादी तय की, लेकिन युवक की कुंडली में दोष भरे हुए पाए तो रिश्ता तोड़ दिया। इससे गुस्साए युवक ने युवती को परेशान किया तो पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया। इस पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के पिता के सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिसकी जानकारी युवती के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के टीपीनगर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक फौजी पिता ने अपनी बेटी की शादी कुछ माह पहले पास में ही रहने वाले एक युवक के साथ तय की थी लेकिन कुछ समय बाद युवती के परिजनों को युवक के बारे में कुछ गलत जानकारी मिली। इतना ही नही बल्कि युवक के अवगुणों की वजह से युवती ने भी शादी से इनकार कर लिया और दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद युवक रंजिश रखने लगा और युवती को फोन कॉल के जरिये परेशान करने लगा। रास्ते में भी उसका जाना मुश्किल कर दिया।
होली के दिन भी इसी बात को लेकर युवक से युवती के परिवार वालों का विवाद हुआ। जिस पर फौजी पिता ने युवक को समझाया कि वह उनकी बेटी को परेशान ना करें लेकिन युवक ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए अपने साथियों को बुलाया और फौजी को खूब पीटा जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोटे आई। इस पूरे प्रकरण में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।