Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी सोनम कंडारी भारतीय सेना में बनी सब-लेफ्टिनेंट, नर्सिंग कोर में हुई शामिल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के लोकगीतों में शूरवीरों की जिस वीर गाथाओं का जिक्र मिलता है, पराक्रम के वह किस्से देश-विदेश तक फैले हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह देवभूमि हर साल सेना में सबसे अधिक युवाओं को भेजती है। 

देश के लिए सेवा करने का जज़्बा पाले न जाने कितने ही लोग इस देवभूमि से जाते हैं और मातृभूमि की रक्षा करते हैं। और उसके बाद जब हम यह सुनते हैं कि उत्तराखण्ड की बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में बड़े पदों पर काबिज हैं तो गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है। 

ऐसे ही राज्य का नाम रौशन करने वाली बेटी चमोली जिले के नंदा नगर की सोनम कंडारी का नाम भी शामिल हो गया है। जो भारतीय सेवा में सब लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गई है। चमोली जिले के नंदा नगर क्षेत्र के खलतारा गांव में मंगल सिंह कंडारी के घर जन्मी सोनम कंडारी को आज पूरा गांव बधाइयां दे रहा है। 

आपको बता दें, सोनम कंडारी का चयन भारतीय सेवा के नर्सिंग कोर में हुआ है। उन के पिता मंगल सिंह कंडारी सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं जबकि सोनम की मां विनीता देवी नंदा नगर के ही माटी गांव की ग्राम प्रधान रह चुकी हैं।

Comments