Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचेंगे कई दिग्गज क्रिकेटर, देखें लिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत आज शादी के बंधन में बंधने वाली है। ऐसे में ऋषभ की बहन की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं। मसूरी में आयोजित इस शाही शादी में शरीक होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर प्रशंसक सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनको कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर लाया गया। इसके बाद वह प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सड़क मार्ग से मसूरी के लिए रवाना हो गए।


50 से ज्यादा क्रिकेटर होंगे शामिल

दरअसल 11 मार्च और 12 मार्च को मसूरी में क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का समारोह है। साक्षी पंत की शादी में शामिल होने के लिए महेंद्र सिंह धोनी मसूरी पहुंचे। कहा जा रहा है कि अभी कई और क्रिकेटरों और एक्टरों के भी एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए मसूरी में दुनिया भर के लगभग 50 से ज्यादा क्रिकेटर शामिल होंगे।


बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही शादी

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफ अपडेट्स शेयर करती हैं। इस खास शादी समारोह में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है।

Comments