Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में अब पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। गढ़वाल के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दून नहीं जाना पड़ेगा। 

जल्द ही कोटद्वार में भी पासपोर्ट ऑफिस खुलने वाला है। इस संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने लिखा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा।

आपको बता दें, अभी तक लोगों को पासपोर्ट बनवाने और पासपोर्ट से संबंधित अन्य कामों के लिए देहरादून आना पड़ता है। गढ़वाल क्षेत्र में पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगों को काफ़ी आसानी होगी।

वहीं, गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा पासपोर्ट ऑफिस खुलने से उत्तराखण्ड के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी। उत्तराखण्ड के मेधावी छात्र और होनहार युवा वैश्विक स्तर पर दखल रखते हैं। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें यह सुविधा अपने क्षेत्र में ही प्राप्त होगी। उन्हें दूर के पासपोर्ट कार्यालय जाने से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी।

इससे उनके समय व धन की बचत होगी। सांसद अनिल बलूनी ने कहा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का है।

Comments