Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के प्रियांशु भट्ट को लीडरशिप और समाजिक कार्य के लिए मिली डॉक्टरेट की उपाधि

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के प्रियांशु भट्ट से रूबरू करा रहे हैं, जो लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

बता दें, एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी कोटद्वार के पूर्व छात्र प्रियांशु भट्ट को भारत सरकार के नीति आयोग से सर्टिफाइड संस्था ‘सैल्यूट अचिवर्स अनरेबल फाउंडेशन द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि “लीडरशिप और समाजिक कार्य” के लिए दी गई। प्रियांशु लगातार समाज के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। समाज में हर समुदायों और व्यक्तियों पर समान रूप से एक स्थायी प्रभाव डालने के लिए प्रियांशु को संस्था ने यह उपाधि प्रदान की है। वहीं, इससे पहले प्रियांशु भट्ट को द भारत न्यूज चैनल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा तथा जनमानस को जागरूक करने के लिए भी ‘नेशनल यूथ इन्सप्रेशन अवार्ड-2025’ से नवाजा जा चुका है।

Comments