उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।
इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में उत्तीर्ण कर अपने परिवार और जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
आपको बता दें, नैनीताल जिले के तल्लीताल निवासी सागर कुमार ने GATE (Economics) परीक्षा में सफलता हासिल की है, सागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ देवकी देवी, पिता स्व. श्री महेश प्रकाश, बुआ चंद्रकांता, भाई-बहनों और विशेष रूप से अपने मार्गदर्शक डॉ. हिमानी को दिया है।
बताते चलें, 19 मार्च 2025 को GATE (Economics) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसे उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
GATE परिणाम की वेबसाइट
सागर के परिणाम को देखना चाहते विद्यार्थी GATE की आधिकारिक वेबसाइट – gate2025.iitr.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।