Uttarnari header

uttarnari

सम्मोहन विद्या से हीरे की अंगूठी चोरी/ठगने वाले सपेरे गैंग का ठग चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 6 अप्रैल को ऋषभ अग्रवाल निवासी- लक्ष्मणझूला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके  द्वारा अंकित किया गया कि आज सुबह वह अपने घर हिलटॉप  के पास स्थित पार्किंग में काम कर रहा था उसी समय एक बाबा जी आए और मुझे ज्योतिष शास्त्र तथा मेरे भविष्य के बारे में बात करके मुझे सम्मोहित कर दिया और मुझे नग वाली अंगूठी धारण करने के बारे में सलाह देकर मुझे अपनी बातों में उलझाकर बाबा ने मुझसे मेरी हीरे की अंगूठी को ही चोरी कर दिया। जिसका मुझे थोड़ी देर पश्चात एहसास हुआ मेरे द्वारा बाबा की आसपास काफी तलाश की गई लेकिन वह बाबा मुझे कही नहीं मिला। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-16/25, धारा-303(2) BNNS अभियोग पंजीकृत किया गया।  

क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैंथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास लोगों से की गयी पूछताछ तथा पूर्व में ऐसे घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी से जुटायी गयी। सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों व सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उक्त घटनाक्रम को अंजाम देने वाले तथाकथित बाबा अभियुक्त इंडियन उर्फ फकीरा,निवासी- भानियावाला, देहरादून को पुलिस टीम द्वारा देर सायं के समय मोनीबाबा तिराहा बाईपास रोड के पास से गिरफ्तार किया गया साथ ही वादी से चोरी हीरे की अंगूठी भी अभियुक्त (बाबा)  के कब्जे से बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments