Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 14.04.2025 को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाली एक महिला द्वारा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि एक युवक राहुल ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 64 बीएनएस तथा ¾ पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में उक्त प्रकरण में विवेचना प्रारंभ की गई।

एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सतत सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए अभियुक्त राहुल चन्द पुत्र स्व. लोकेश चन्द निवासी ग्राम सिरकोट, जिला बैतड़ी (नेपाल), हाल निवासी बजेटी, पिथौरागढ़ को लिंक रोड पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Comments